
नई दिल्ली।मोहाली के सेक्टर-71 के जितेंद्र वीर सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चौथे गुलदाउदी शो आयोजित की गई। इस शो 2025 में विजेताओं की घोषणा के साथ रंगारंग आयोजन का भव्य समापन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाइपर के निदेशक प्रो. दुलाल पांडा ने कहा कि यह उनका गुलदाउदी शो का पहला अनुभव है और सीमित स्थान में औषधीय पौधों की इतनी समृद्ध प्रदर्शनी देखना प्रेरणादायक है। शासकीय संस्थान वर्ग में क्षेत्रीय निदेशक, पीजीआईएस ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि व्यक्तिगत श्रेणी में फेज-10, मोहाली निवासी पिंटू रावत ने पहला स्थान हासिल किया। निजी संस्थानों में श्री शिवांश प्लांटेशन को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
बेबी शो रहा आकर्षण का केंद्र
गुलदाउदी शो के अंतिम दिन आयोजित बेबी शो 2025 ने दर्शकों का दिल जीत लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने पूरे परिसर को आनंद और उल्लास से भर दिया। बच्चों को मोस्ट एक्टिव बेबी, बेस्ट डांसर, क्यूट बेबी, मनमोहक लड़का, बेस्ट स्माइलिंग गर्ल, नाइसली ड्रेस बॉय, फोटोजेनिक फेस, मोस्ट लवेबल बेबी और मोस्ट कॉन्फिडेंट गर्ल जैसी श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
बड़ी तादाद में लोग आ रहे हैं देखने
मोहाली के सेक्टर-71 के जितेंद्र वीर सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चौथे गुलदाउदी शो में लगाए गए फूलों को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग आ रहे हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जो हर साल प्रदर्शनी देखने के लिए आते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी को यह प्रदर्शनी खूब पसंद आ रही है। प्रदर्शनी का समापन 14 दिसंबर को होगा।