जाने गमले में रुद्राक्ष के पौधे लगाने के आसान तरीका

    17-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली।रुद्राक्ष का प्लांट घर में लगाना सिर्फ एक पौधा ग्रो करना नहीं है, बल्कि यह पॉजिटिव एनर्जी और स्पिरिचुअल वाइब्स को अपने स्पेस में लाने का बेहतरीन तरीका है। कई लोग अक्सर सोचते हैं कि गमले में रुद्राक्ष का पौधा कैसे लगाएं, क्योंकि उन्हें लगता है कि रुद्राक्ष सिर्फ बड़े पेड़ के रूप में ही ग्रो हो सकता है। लेकिन रुद्राक्ष का पेड़ लगाने की सही विधि अपनाकर आप इसे आसानी से गमले या ग्रो बैग में भी उगा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, रुद्राक्ष के बीज या सेपलिंग को पॉट में कैसे प्लांट करना है, मिट्टी की क्या जरूरत होती है और रुद्राक्ष के पौधे की देखभाल कैसे करें, ताकि पौधा तेजी से ग्रो होकर हेल्दी बने।

रुद्राक्ष का पौधा लगाने की विधी

रुद्राक्षका पौधा सुखद और संयमित देखभाल से आसानी से उगाया जा सकता है। इस गाइड में हम मिट्टी तैयार करने से लेकर बीज लगाने तक की पूरी प्रोसेस के बारे में जानेंगे। आगे आसान चरण बताये गए हैं, ताकि आप घर पर सफलतापूर्वक गमले में रुद्राक्ष लगा सकें।

सही गमला चुनना

गमला चुनते समय ये बातों का रखें ध्यान

शुरुआत में बीज या सेपलिंग लगाने के लिए गमला कम से कम 810 इंच का होना चाहिए और जब पौधा बड़ा हो जाए तो, 18 से 24 इंच का गमला या ग्रो बैग जरूरी है।

अगर बीज से ग्रो कर रहे हैं, तो 6 इंच का भी स्टार्टिंग में चलेगा।

गमले में ड्रेनेज होल ज़रूर होने चाहिए ताकि पानी जमा न हो।

टेराकोटा, प्लास्टिक या फाइबर कोई भी पॉट चलेगा, बस हल्का और वेंटिलेशन वाला होना चाहिए।

मिट्टी की तैयारी

रुद्राक्ष की ग्रोथ बहुत हद तक मिट्टी पर निर्भर करती है। इसे ऐसी मिट्टी पसंद है जो न बहुत हल्की हो और न बहुत भारी। मिट्टी में अच्छे न्यूट्रिएंट्स और सही एयर सर्कुलेशन होना जरूरी है।

40% गार्डन मिट्टी

30% गोबर खाद या वर्मी-कम्पोस्ट

20% नदी की रेत (सैंड)

10% कोकोपीट या पत्ती की खाद

रुद्राक्ष के बीज से पौधा लगाने के तरीका

सबसे पहले बीज को 24 घंटे पानी में भिगो दें।

चाहें तो हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

बीज में पोरसिटी बढ़ जाती है और जर्मिनेशन फास्ट होता है।

मिट्टी में 1 इंच गहराई पर बीज डालें।

हल्के पानी से मिट्टी मॉइश्चर करें।

गमले को ऐसी जगह रखें जहाँ हल्की धूप आती हो।