घर में लगाएं स्पाइडर प्लांट, मिलेगी ताजी हवा

    17-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली।अगर आप अपने घर या ऑफिस में हरियाली और ताजगी का माहौल बनाना चाहते हैं, तो स्पाइडर प्लांट आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। यह न सिर्फ सुंदर दिखता है बल्कि हवा को शुद्ध करके वातावरण को भी तरोताजा बनाता है। जानिए यहाँ स्पाइडर प्लांट कैसे लगाएं और स्पाइडर प्लांट के पौधे की देखभाल कैसे करें, ताकि यह लंबे समय तक हरा-भरा व स्वस्थ बना रहे। थोड़ी सी सही जानकारी और नियमित देखभाल से आप अपने कमरे, बालकनी या ऑफिस डेस्क पर एक प्राकृतिक सुंदरता का एहसास पा सकते हैं।

स्पाइडर प्लांट के लिए मिट्टी

ये पौधे कई प्रकार की मिट्टी में उग सकते हैं, लेकिन हल्की, भुरभुरी और अतिरिक्त जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी रहती है। आप गार्डन की मिट्टी में रेत और गोबर की खाद को बराबर मात्रा में मिलाकर मिट्टी तैयार कर सकते हैं। यह मिश्रण जड़ों को हवा देता है और पानी रुकने नहीं देता।

स्पाइडर पौधे के लिए गमला

स्पाइडर प्लांट को लगाने के लिए मध्यम आकार का गमला सबसे उपयुक्त होता है। आप जड़ आकार के अनुसार गमले का साइज चुन सकते हैं। गमले के नीचे पानी निकलने का छेदज़रूर होना चाहिए ताकि पानी जमा न हो। मिट्टी डालने से पहले नीचे थोड़े कंकड़ या टूटे गमले के टुकड़े रखें, इससे हवा का प्रवाह बना रहता है।

स्पाइडर प्लांट उगाने की विधि

सबसे पहले पुराने पौधे को धीरे-धीरे गमले से निकालें और ध्यान रखें कि जड़ें टूटे नहीं।

मिट्टी साफ करके इसकी जड़ोंको अलग करें।

हर हिस्से में जड़ और कुछ पत्तियाँ रहनी चाहिए।

अब हर हिस्से को अलग-अलग गमलों में लगाएं।

गमले की मिट्टी हल्की, भुरभुरी और अतिरिक्त जल निकासी वाली होनी चाहिए।

मिट्टी में हल्की नमी बनाए रखें और कुछ दिनों तक इनडायरेक्ट धूप में रखें। आप खिड़की के पास इंडोर रख सकते हैं।