पीस लिली के पत्ते क्यों हो जाते हैं पीले? जानिए इसके प्रमुख कारण

    17-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली। ऑफिस या इनडोर में पीस लिली एक ऐसा पौधा है जो कम रोशनी और साधारण देखभाल में भी शानदार बढ़ता है। लेकिन जब इसकी पत्तियाँ धीरे-धीरे पीली होने लगती हैं, तो कई लोगों के मन में सवाल उठता है किमेरे पीस लिली की पत्तियां पीली क्यों हो रही हैं। कभी गलत पानी देने की आदत, कभी बहुत ज्यादा धूप, कभी नमी की कमी या मिट्टी में पोषक तत्वों का असंतुलन ये छोटी-छोटी गलतियाँ भी पौधे को तनाव में डाल देती हैं। ऐसे में पीस लिली के पीले पत्तों का इलाज कैसे करें और पीस लिली के पौधे की देखभाल कैसे करें जैसी बातें जानना बेहद जरूरी हो जाता है।

इस विधी से करें देखभाल

थोड़ी सी देखभाल से पीस लिली को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकता है। पानी, रोशनी और मिट्टी का संतुलन सुधरते ही यह पौधा तेजी से रिकवर करता है। आज हम आपको बताने वाले है कि पीस लिली के पत्ते पीले होने के कारण क्या हैं और पीस लिली की पीली पत्तियों को कैसे ठीक करें।

 पानी का रखे ध्यान

कम पानी देने पर पत्तों को पर्याप्त नमी नहीं मिलती, जिससे वे सूखकर पीले होने लगते हैं। वहीं ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ने लगती हैं और पौधा कमजोर हो जाती है।

 रूट बाउंड होना

जब पौधा लंबे समय तक एक ही छोटे गमले में लगा रहता है, तो जड़ें घनी होकर आपस में उलझ जाती हैं, जिससे जड़ सड़न भी हो सकती है। इससे जड़ें पोषक तत्व और पानी सही से नहीं ले पाती और पत्ते पीले होने लगते हैं।

अपर्याप्त पोषक तत्व

लंबे समय तक खाद न देने पर पौधे को जरूरी पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, मैग्नीशियम आदि नहीं मिलते। इसकी कमी पत्तियों को पीला कर देती है और ग्रोथ भी रुक जाती है।महीने में एक बार बैलेंस्ड लिक्विड फर्टिलाइज़र दें। बहुत ज्यादा खाद देने से बचें क्योंकि इससे भी पौधा खराब हो सकता है।

बहुत अधिक धूप

सीधी तेज धूप पीस लिली के पत्तों को झुलसा देती है, जिससे वे पहले हल्के पीले और फिर भूरे धब्बों वाले हो जाते हैं। धीरे-धीरे पौधा खराब भी हो सकता है। छायादार स्थान पर रखें। आप पौधे को रोशनी आने वाली खिड़की के पास रख सकते हैं, लेकिन तेज हवाओं से साइड में।

बहुत अधिक तापमान

बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ठंडा तापमान पीस लिली को तनाव में डाल देता है, जिससे पत्तियाँ पीली पड़ने लगती हैं। पीस लिली के पौधे 18 से 30°C के बीच के तापमान में अच्छे से पनपते हैं।