पानी में कटिंग से कैसे लगाएं स्नेक प्लांट, जानें आसान तरीका

    18-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली।अगर आप घरमें एक ऐसा पौधा लगाना चाहते हैं जो कम देखभाल में भी खूब बढ़े, तो स्नेक प्लांट आपके लिए परफेक्ट है। कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या स्नेक प्लांट को कटिंग से लगा सकते हैं और क्या यह तरीका सच में काम करता है।आप घर पर स्नेक प्लांट की कटिंग को आसानी से ग्रो कर सकते हैं और इसका सबसे आसान तरीका पानी में रूट करवाना है। इस प्रक्रिया में कटिंग जल्दी जड़ पकड़ती है और साफ ग्लास या जार में काफी सुंदर भी दिखती है।आज आपको बताने वाले है की पानी में स्नेक प्लांट को कटिंग से कैसे उगाएं और पानी में स्नेक प्लांट कटिंग की देखभाल कैसे करें, ताकि आपका पौधा स्वस्थ रहे और अच्छी तरह बढ़े।

स्नेक प्लांट कटिंग को पानी में उगा सकते हैं

स्नेक प्लांट की कटिंग को पानी में आसानी से उगाया जा सकता है। बस एक स्वस्थ पत्ती लेकर उसे साफ जार में इतना रखें कि उसका निचला हिस्सा ही पानी में डूबे। कटिंग को अप्रत्यक्ष रोशनी में रखें और हर 35 दिन में पानी बदलते रहें। कुछ ही समय में इसमें सफेद जड़ें निकलने लगती हैं और धीरे-धीरे नया पौधा भी बन जाता है।

स्नेक प्लांट कब लगाना चाहिए

स्नेक प्लांट को आप साल के किसी भी मौसम में लगा सकते हैं, लेकिन इसे लगाने का सबसे बढ़िया समय गर्मियों की शुरुआत से लेकर बरसात आने तक माना जाता है।फरवरी से मई के बीच मौसम इतना गर्म और नम रहता है कि पौधा जल्दी रूट पकड़ लेता है और अच्छी तरह बढ़ने लगता है।

 स्वस्थ पत्ती चुनें

किसी भी स्नेक प्लांट की हरी, ताज़ा और बिना बीमारी वाली पत्ती चुनें। पीली या कमजोर पत्ती जड़ें बनाने में ज्यादा समय लेती है। अच्छी पत्ती से पौधा जल्दी और मजबूती से विकसित होता है।

पत्ती को सही तरीके से काटें

तेज और साफ कैंची से पत्ती को नीचे से काटें। लंबी पत्ती को दोतीन हिस्सों में बाँट सकते हैं,ताकि कई पौधे बन सकें। कैंची जितनी साफ होगी, संक्रमण का खतरा उतना कम होगा। पत्ती का जो हिस्सा मिट्टी में लगाना है, उसी तरफ से किनारों से शुरू करते हुए एक त्रिकोण आकार में काटें।

कटे हिस्से को सूखने दें

कटिंग को 12 दिन सुखाएँ, ताकि कटे हिस्से पर एक पतली परत बन जाए। यह परत सड़न को रोकती है और जड़ें सुरक्षित बनती हैं। सुखाने की प्रक्रिया पौधे की सफलता की सबसे जरूरी स्टेप है।

साफ काँच के जार में पानी भरें

एक काँच या पारदर्शी जार लें और उसमें साफ या फ़िल्टर्ड पानी भरें। पारदर्शी जार से जड़ों को बढ़ते हुए देखना आसान होता है। हमेशा कमरे के तापमान वाला पानी ही इस्तेमाल करें।

पत्ती को पानी में सही से रखें

कटिंग का सिर्फ 11.5 इंच हिस्सा ही पानी में डुबाएँ। पूरी पत्ती डूबेगी तो वह जल्दी सड़ सकती है। ध्यान रखें कि कटिंग उलटी दिशा में न रखी जाए यानि कि पत्ती का जो हिस्सा जड़ की ओर था, वही नीचे लगाना है।