
नई दिल्ली।गुलाब का पौधा हर बगीचे की सुंदरता बढ़ा देता है, लेकिन जब इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं, तो यह चिंता की बात बन जाती है। कई लोग यही सोचते हैं किमेरे गुलाब के पत्ते पीले क्यों पड़ रहे हैं? तो बता दें कि इसका कारण केवल एक नहीं, बल्कि कई हो सकते हैं जैसे पानी की कमी, अधिक धूप, या पोषक तत्वों की कमी इत्यादि। अगर आप गार्डन में लगे गुलाब के पौधे की देखभाल सही तरीके से करेंगे, तो यह लंबे समय तक हरा-भरा और खूबसूरत बना रहेगा।
गुलाब की पत्तियां पीली होने के कारण और उपाय
गुलाब का पौधा खूबसूरती और खुशबू का प्रतीक है, लेकिन जब इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं, तो यह चिंता का विषय बन जाता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे पानी की कमी, कीट, या पोषक तत्वों की कमी। आइए जानते हैं रोज प्लांट के पत्ते पीले होने के कारण और इसके आसान उपाय।
पानी की कमी
अगर पौधे को समय पर सही से पानी नहीं दिया जाता, तो मिट्टी सूख जाती है और पौधा कमजोर होने लगता है। पौधे को आवश्यक नमी न मिलने के कारण इसकी पत्तियां पीली और सूखने लगती हैं। यह समस्या गर्मी के मौसम में ज्यादा होती है। गुलाब के पौधे को रोज या एक दिन छोड़कर पानी दें, ताकि मिट्टी हमेशा हल्की नम रहे लेकिन जलभराव न हो। सुबह या शाम के समय ही पानी दें और ध्यान रखें कि पानी जड़ों तक पहुँचे।
फफूंद रोग
फफूंद ज्यादा नमी, बारिश या खराब वेंटिलेशन के कारण फैलती है। यह पत्तियों पर पीले या भूरे धब्बे बना देती है और धीरे-धीरे पूरी पत्ती को खराब कर देती है। अगर फंगस ज्यादा फैल जाए, तो पौधा खराब भी हो सकता है। नीम तेल या फफूंदनाशक का छिड़काव करें।
बहुत अधिक गर्मी
तेज धूप और उच्च तापमान से पौधे की नमी जल्दी उड़ जाती है। इससे पत्तियाँ जलने और पीली पड़ने लगती हैं। लगातार गर्म हवा चलने पर भी यह समस्या बढ़ जाती है।गुलाब को ऐसी जगह रखें जहाँ उसे सुबह की धूप मिले लेकिन दोपहर की जलाने वाली धूप न पड़े। पौधे के आस-पास नमी बनाए रखने के लिए समय-समय पर हल्का पानी छिड़कें।
सूर्य प्रकाश की कमी
गुलाब के पौधे को पर्याप्त धूप की जरूरत होती है। बहुत ज्यादा या बहुत कम धूप मिलने से पत्तियों का रंग बदल जाता है और वे पीली पड़ जाती हैं। पौधे को ऐसी जगह रखें जहाँ उसे रोजाना 6–8 घंटे की हल्की धूप मिले।