लखनऊ के बॉटेनिकल गार्डन में कल से गुलदाउदी और कोलियस की प्रदर्शनी का शुभारंभ

    19-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली। बॉटेनिकल गार्डन लखनऊ में गुलदाउदी और कोलियस की प्रदर्शनी आयोजित होने जा रही है,जो विभिन्न रंगों और किस्मों के फूलों से सजा होगा।जिसमें किसान, बागवान और आम लोग शामिल होंगे। इस प्रदर्शनी में कई सारेप्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।जिसमेंनए पौधों की जानकारी और हर्बल उत्पादों की खरीद का अवसर मिलेगा। बता दें कि इसका शुभारंभ 20 दिसंबर को होगा और समापन 21 दिसंबर को होगी।दो दिवसीय गुलदाउदी एवं कोलियस शो की शुरुआत होने जा रही है। इस वार्षिक प्रदर्शनी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पुष्पप्रेमी गुलदाउदी की दर्जनों किस्मों के दीदार कर सकेंगे। रंग-बिरंगे फूलों से सजी बगिया में आप न केवल सेल्फी ले सकते हैं, बल्कि मनपसंद फूलों को करीब से निहार भी सकते हैं। ठंड के मौसम में खिले फूलों के साथ सजावटी पौधों और गमलों की रेंज आपके दिन को खुशनुमा बना सकती है।

हर साल लखनऊ में लगती है गुलदाउदी और कोलियस की प्रदर्शनी

लखनऊ के बॉटेनिकल गार्डन में हर साल दिसंबर में गुलदाउदी और कोलियस की शानदार प्रदर्शनी लगती है, जो बागवानी प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण है और इस साल भी 20-21 दिसंबर 2025 को आयोजित हो रही है।जहाँ विभिन्न किस्मों के रंग-बिरंगे फूल देखने को मिलते हैं। इसमें गुलदाउदी और कोलियस के कई प्रकार के फूल और पौधे प्रदर्शित किए जाते हैं, जो बागवानी में रुचि रखने वालों के लिए जानकारी और प्रेरणा का स्रोत है।यह प्रदर्शनी लखनऊ के प्रमुख वार्षिक कार्यक्रमों में से एक है और इसमें विभिन्न प्रकार के फूलों की विविधता देखी जा सकती है।