स्नेक प्लांट लगाया है तो यह गलतियाँ नहीं करनी चाहिए

    19-Dec-2025
Total Views |



नई दिल्ली।स्नेक प्लांट घर, इनडोर स्पेस और ऑफिसहर जगह अपनी खूबसूरती और ताज़गी से माहौल को बेहतर बना देता है। लेकिन कई लोग इसकी देखभाल के दौरान अनजाने में कुछ गलतियाँ कर बैठते हैं, और फिर सोचने लगते हैं किदेखभाल करने के बाद भी मेरा स्नेक प्लांट खराब क्यों हो जाता है? असल में, स्नेक प्लांट खराब होने के कारण ऐसे होते हैं जिन्हें अगर समय पर पहचान लिया जाए, तो पौधे को आसानी से बचाया जा सकता है। यही वजह है कि सही जानकारी और थोड़ी सी सावधानी आपके स्नेक प्लांट को लंबे समय तक हराभरा और स्वस्थ बनाए रखती है। हम बताएंगे की कैसे स्नेक प्लांट की देखभाल के दौरान होने वाली उन सभी गलतियों को सरल भाषा में समझेंगे, जो घर और ऑफिस दोनों जगह लोग अक्सर करते हैं।

स्नेक प्लांट लगाने के बाद होने वाली गलतियां और इसके सामाधान

अधिक पानी देना

जरूरत से ज़्यादा पानी देने पर मिट्टी हमेशा गीली रहती है, जिससे पौधे की जड़ें लंबे समय तक गीली रहती हैं और सड़ने लगती हैं। फलस्वरूप पत्तियाँ पीली, नरम या मुड़ी हुई दिख सकती हैं। सर्प पौधे को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती, इसलिए गमले की मिट्टी में पानी तभी दें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए।

गलत मिट्टी का इस्तेमाल

यदि मिट्टी भारी या नमी रोककर रखने वाली हो तो पानी आसानी से नहीं निकलता। इससे जड़ें लंबे समय तक गीली रहती हैं और पौधा धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। इसके अलावा अगर आप गार्डन की संक्रमित मिट्टी का इस्तेमाल कर रहें हैं तो, आपके पौधे में फंगस और कीट का संक्रमण फैल सकता है।स्नेक प्लांट के लिए हल्की, अच्छी जल-निकासी वाली मिट्टी इस्तेमाल करें। आप मिट्टी में गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, रेत और नीम केक आदि मिलाकर उसे उपजाऊ और कीटमुक्त बना सकते है।

स्नेक प्लांट को कम या बहुत अधिक धूप देना

बहुत कम रोशनी मिलने पर पौधा फीका, कमजोर और धीमी गति से बढ़ता है। वहीं, सीधी तेज धूप में पत्तियां झुलस सकती हैं और उन पर भूरे धब्बे भी पड़ सकते हैं। पौधे को ऐसी जगह रखें जहाँ मध्यम, इनडायरेक्ट धूप मिले। खिड़की के पास लेकिन सीधे सूरज की किरणों से थोड़ा हटाकर रखना सबसे बेहतर होता है।

पौधे को ठंड से न बचाना

स्नेक प्लांट ठंडी हवा और अचानक तापमान बदलने से जल्दी प्रभावित होता है। बहुत ठंड में इसकी पत्तियाँ नरम, झुकने लगती हैं या काली पड़ सकती हैं। पौधे को ठंडी हवा, AC और खुले ड्राफ्ट से दूर रखें। सर्दियों में खिड़कियों के पास न रखें जहाँ हवा बहुत ठंडी आती हो।