
नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर वालों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिल रही है। राजधानी में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 दर्ज किया गया, जो हवा की बेहद खराब श्रेणी में आता है।
कई इलाकों में AQI 400 के करीब
दो दिन थोड़ी राहत के बाद आज फिर राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है। आनंद विहार और अक्षरधाम मंदिर के आसपास एक्यूआई 383, चांदनी चौक में 397, अलीपुर में 347, बवाना में 390, बुराड़ी में 363, द्वारका में 324, आईटीओ में 331, जहांगीरपुरी में 349, मुंडका में 359, रोहिणी में 354, नरेला में 366 रिकॉर्ड किया गया है, जिसे हवा की 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।
दिल्ली का औसत एक्यूआई 329 रिकॉर्ड
इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में 299, गाजियाबाद के वसुंधरा में 239, इंदिरापुरम में 344, गुरुग्राम सेक्टर-51 में 308 और फरीदाबाद में 282 दर्ज किया गया है। मालूम हो कि इससे पहले, सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 329 रिकॉर्ड किया गया था। साथ ही देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली-एनसीआर के नौ शहर शामिल थे।
सबसे ठंडा दिन रहा रविवार
दिल्ली में रविवार इस माह का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान गिरकर 24.3 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है। इस माह का यह सबसे कम है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष नवंबर का सबसे कम अधिकतम तापमान 18 तारीख को 23.5 डिग्री दर्ज हुआ था।