रबर प्लांट के पत्ते पीले क्यों होते हैं, जानें कारण और उपाय

    20-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली।अगर आप अपने घर, बेडरूम या ऑफिस में हरियाली पसंद करते हैं तो रबर प्लांट आपके गार्डन की शोभा बढ़ाने वाला एक खूबसूरत पौधा है। इसके मोटे, चमकदार और गहरे हरे पत्ते किसी भी जगह को ताजगी से भर देते हैं। लेकिन कई बार लोग यह देखकर परेशान हो जाते हैं, कि, रबर प्लांट के पत्ते पीले होने के कारण क्या हैं, और इन्हें फिर से हरा-भरा कैसे बनाया जाए। असल में, रबर प्लांट की सुंदरता उसकी सही देखभाल पर निर्भर करती है। अगर पानी, धूप या तापमान में थोड़ा भी असंतुलन हो जाए तो इसका असर पत्तियों पर तुरंत दिखाई देता है। इसलिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है किरबर प्लांट की देखभाल कैसे करें और रबर प्लांट के पत्ते पीले होने से कैसे बचाएं, ताकि आपका पौधा हमेशा हरा-भरा, तंदरुस्त और आकर्षक बना रहे। आइए जानते हैं, रबर प्लांट के पत्ते पीले क्यों होते हैं, इसके मुख्य कारण और समाधान, ताकि आपका पौधा फिर से पहले की तरह खूबसूरत व अट्रैक्टिव दिखे।

रबर प्लांट के पत्ते पीले होने के कारण और उपाय

 रबर प्लांट एक सुंदर और हरा-भरा इनडोर पौधा है, लेकिन अगर इसकी देखभाल सही तरह से न की जाए तो इसके पत्ते पीले पड़कर गिरने लगते हैं। यह पौधे के स्वास्थ्य में कमी का संकेत होता है। सही कारण पहचानकर और उचित उपाय अपनाने से पौधा फिर से स्वस्थ और चमकदार बन सकता है।

बहुत कम या ज्यादा पानी देना

अगर रबर प्लांट को बहुत अधिक पानी दिया जाए, तो उसकी जड़ें सड़ने लगती हैं, जिससे पत्ते पीले हो जाते हैं। वहीं, बहुत कम पानी देने से पौधे को नमी नहीं मिलती और पत्ते सूखकर पीले पड़ने लगते हैं।पौधे को तभी पानी दें, जब मिट्टी की 1 इंच गहराई तक की परत सूखी महसूस हो। गमले या ग्रो बैग में अतिरिक्त जल निकासी के लिए ड्रेनेज होल जरूर होने चाहिए।

बहुत अधिक धूप

रबर प्लांट सीधी तेज धूप बर्दाश्त नहीं कर पाता, इससे पत्तों पर जलन या भूरे-पीले धब्बे बन जाते हैं। लंबे समय तक धूप में रहने से पौधा कमजोर होकर खराब भी हो सकता है।रबर प्लांट के पौधे को ऐसी जगह रखें जहाँ उसे इनडायरेक्ट रोशनी मिले। खिड़की के पास हल्की धूप या रोशनी रबर प्लांट के लिए सबसे बेहतर होती है।

पोषक तत्व

मिट्टी में जब आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, तो पौधे को सही से पोषण नहीं मिल पाता और पत्तियों में क्लोरोफिल की मात्रा घटने लगती है, जिससे वे पीले होने लगते हैं। हर 2025 दिन में पौधे को जैविक खाद  या लिक्विड फर्टिलाइजर दें। इससे पौधे को संतुलित पोषण मिलेगा और नई पत्तियाँ हरी निकलेंगी।