कनेर का पौधा कैसे लगाएं और उसकी देखभाल कैसे करें

    21-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली।अगर आप अपने बगीचे या घर की सुंदरता बढ़ाना चाहते हैं, तो कनेर का पौधा एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके हरे-भरे पत्ते और चमकदार फूल हर मौसम में आपके गार्डन को प्राकृतिक खूबसूरती से भर देते हैं। बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि घर पर गमले में कनेर का पौधा कैसे लगाएं, किस मिट्टी में यह जल्दी बढ़ता है और इसकी देखभाल किस तरह करनी चाहिए। सही जानकारी के साथ आप आसानी से गमले या जमीन में कनेर उगा सकते हैं। आज हम बताएंगे कि कनेर का पौधा लगाने की विधि क्या है, कनेर के पौधे की कलम कैसे लगाएं और कनेर के पौधे की देखभाल कैसे करें, ताकि आपका गार्डन प्राकृतिक सुंदरता से भर जाए।

कनेर का पौधा कब लगाएं   

गमले या गार्डन में कनेर का पौधा लगाने का सही समय बरसात का होता है, क्योंकि इस समय मिट्टी में नमी रहने से जड़ें तेजी से जमती हैं और पौधे की अच्छी ग्रोथ होती है। कनेर में गुलाबी, पीले और सफेद रंग के सुंदर फूल आते हैं, जो लंबे समय तक लगे रहते हैं।

कनेर लगाने के लिए गमले का साइज

फूल वाले पौधे कनेर को ड्रेनेज युक्त और उचित आकार के गमले में लगाएं, इससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होगी। आप कनेर का पौधा लगाने के लिए निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे

18×18 (WxH)

21×21 (WxH) और

24×24 (WxH)

कनेर के लिए उपजाऊ मिट्टी

ओलियंडर यानि कनेर के पौधे के लिए रेतीली और दोमट क्षारीय मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है, लेकिन यह तटस्थ मिट्टी में भी अच्छी तरह से ग्रो करता है। अगर आपके गमले या गार्डन की मिट्टी बहुत अधिक अम्लीय है, तो आप उसमें पिसा हुआ चूना या लकड़ी की राख मिलाकर सुधार कर सकते हैं। मिट्टी का जल निकास अच्छा होना चाहिए, ताकि जड़ों में पानी न रुके।

कनेर का पौधा लगाने की विधि

घर या गार्डन में कनेर का पौधा लगाना बेहद आसान है, जिसे आप अपने गार्डन में कई प्रकार की मेथड से लगा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि, कनेर लगाने की विधि क्या है

नर्सरी से स्वस्थ पौधा खरीदकर लाएं।

अब चुनें हुए गमले में उपजाऊ मिट्टी भरें, लेकिन गमले को ऊपर से 2 से 3 इंच खाली रखें, ताकि पानी देते समय मिट्टी बहे न। गार्डन या गमले की मिट्टी में गड्ढा करें और अब पौधे को इसमें लगाएं। पानी दें और आस-पास की मिट्टी को हल्का दबा दें।शुरुआत में गमले या गार्डन की मिट्टी में नमी बनाए रखें, इससे मिट्टी में जड़ें जल्दी सेट हो जाएंगी।