दिसंबर में लगाए यह बेहद खास गुलाब की वैरायटी, हर रोज खिलेंगे 30-40 फूल

    21-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली।गुलाब का नाम सुनते ही मन खुश हो जाता है। इसकी खुशबू, रंग और सुंदरता पूरे घर का माहौल बदल देती है। पूजा-पाठ हो या किसी खास मौके की सजावट, गुलाब हर जगह अपनी अलग पहचान बनाता है। खास बात यह है कि दिसंबर का महीना गुलाब लगाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसी मौसम में अगर आप एक खास किस्म का गुलाब लगाते हैं, तो नए साल से आपको बंपर फूल मिल सकते हैं।

पस्ता गुलाब की खासियत

यह पस्ता गुलाब कोई आम गुलाब नहीं है। यह एक नई और रेयर किस्म है, जो अभी खंडवा क्षेत्र में ही उपलब्ध है। इस गुलाब की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह छोटे पौधे पर भी ढेर सारे फूल देता है। यही वजह है कि यह गुलाब तेजी से लोगों की पसंद बनता जा रहा है। प्रकृति प्रेमी बीडी सनखेरे बताते हैं कि जो लोग रोज पूजा में भगवान को गुलाब चढ़ाते हैं, उनके लिए यह वैरायटी किसी वरदान से कम नहीं है। एक ही पौधे से एक बार में 60 से 70 फूल आ जाते हैं। इतना ही नहीं, यह पौधा बहुत छोटा होने के बावजूद भी फूल देना शुरू कर देता है, जिससे घर में लगाने वालों को जल्दी फायदा दिखता है।

कैसे लगाएं पस्ता गुलाब

पस्ता गुलाब को आप बड़े गमले में भी लगा सकते हैं। इसके लिए 18 से 20 इंच का गमला सबसे सही रहता है। अगर इसे जमीन में लगाया जाए, तो पौधा 3 से 4 फीट तक ऊंचा हो जाता है और उस समय इसमें फूलों की भरमार लग जाती है। इसी वजह से इसकी बाजार में जबरदस्त डिमांड बनी रहती है। यह एक यूनिक वैरायटी है और दूसरे गुलाबों के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा मिलती है।