
नई दिल्ली।जिले के विभिन्न गांवों में बागवानी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य बागवानी क्रियान्वयन इकाई पंचकूला के मिशन निदेशक डॉ. जोगेंद्र सिंह ने जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मनदीप यादव और अरावली किसान क्लब के प्रधान यशपाल खोला के साथ बागवानों के खेतों का निरीक्षण किया। इस दौरान बागवानी से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं और अनुदानित इकाइयों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान गांव भठेड़ा में किसान जगदीश यादव बोहरा के किन्नू और अमरूद के बागों का जायजा लिया गया। इसके अलावा गांव दहलावास की दो अन्य बागवानी साइटों का भी निरीक्षण किया गया।
पारंपरिक खेती के बजाय बागवानी से अधिक मुनाफा कमाएं
अरावली किसान क्लब के प्रधान यशपाल खोला ने विभाग की योजनाओं और अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसान पारंपरिक खेती के बजाय बागवानी फसलों को अपनाकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और विभागीय अनुदान का लाभ भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान बीएचसी धारुहेड़ा गोविंद, अरावली किसान क्लब के डहीना ब्लॉक अध्यक्ष शिवाजी डहीना सहित विभिन्न गांवों के अनेक किसान मौजूद रहे।
आवश्यक एडवाइजरी व गाइडलाइन की जानकारी दी
अधिकारियों ने किसानों को बागवानी विभाग की विभिन्न योजनाओं, अनुदान सुविधाओं और फसलों से जुड़ी आवश्यक एडवाइजरी व गाइडलाइन की जानकारी दी। फील्ड विजिट के दौरान ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग, लो टनल सहित अन्य आधुनिक तकनीकों की प्रत्यक्ष जांच की गई जो सभी निर्धारित मानकों के अनुसार सही पाई गईं।जिला बागवानी अधिकारी डॉ. मनदीप यादव ने नए किसानों को भी बागवानी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।