पौधे की कलम सूख जाती है, जानिए असली कारण और उपाय

    23-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली।अगर आप भी बागवानी के शौकीन हैं और सोचते हैं कि कलम खराब क्यों हो जाती है?, तो आप अकेले नहीं हैं। कई लोग बड़ी उम्मीदों से कटिंग लगाते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में सोचते रह जाते हैं मेरी कटिंग क्यों सूख रही हैदरअसल, पौधे की कटिंग फेल होने का एक कारण नहीं है, बल्कि कई छोटी-छोटी गलतियाँ हो सकती हैं। सही ग्रोइंग मीडियम, नमी, तापमान और देखभाल की जानकारी न होने के कारण कलम जड़ नहीं पकड़ती और सूख जाती है।अगर आप जानना चाहते हैं कि पौधे की कटिंग फेल क्यों होती है, कटिंग की देखभाल कैसे करें और उसे सफलतापूर्वक पौधे में कैसे बदलें, तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें। यहाँ आपको मिलेंगे पौधे की कलम खराब होने के कारण और आसान उपाय, जो आपकी हर कलम कटिंग को सफल बनाएँगे।

कलम खराब होने के कारण और उपाय

पौधों की कलम लगाना एक आसान लेकिन ध्यान देने वाला काम है। अगर थोड़ी सी गलती हो जाए तो कलम जड़ नहीं पकड़ती और सूख जाती है। नीचे बताए गए कारणों और उनके सही उपायों को जानकर आप अपनी कलम को ग्रो कर सकते हैं। जिस पौधे से कलम ली जा रही है अगर वह कमजोर, पुराना या बीमार है, तो नई कलम में भी वही कमजोरी आ जाती है। ऐसी कलम जल्दी सूख जाती है या जड़ नहीं बनाती। हमेशा स्वस्थ, हरे और नई वृद्धि वाले पौधों से ही कलम लें। इससे कलम में जीवंतता रहती है और जड़ें जल्दी निकलती हैं।

 गलत जगह पर काटना

बहुत ऊपर या नीचे से कटिंग करने या गलत कोण से काटने पर कलम पानी और पोषण नहीं ले पाती, जिससे वह खराब हो जाती है।कलम को हमेशा 45 डिग्री के कोण पर, पत्ते के जोड़ के नीचे से काटें। इससे जड़ें जल्दी और स्वस्थ रूप से निकलती हैं। साथ ही कलम में कुछ पत्तियां भी होना चाहिए।

कटिंग सही समय पर न लगाना

गलत मौसम या बहुत गर्मी/ठंड के समय कलम लगाने पर नमी और तापमान का असर पड़ता है, जिससे कलम सूख जाती है या खराब हो जाती है। बहुत गर्मी या ठंड के समय कटिंग को बाहर रख देने से भी यह खराब हो सकती है। अधिकतर पौधों की कलम बरसात या शुरुआती सर्दियों में लगानी चाहिए, जब हवा में नमी और तापमान संतुलित रहता है।

अनुचित प्रकाश और तापमान

बहुत तेज धूप या ठंडी जगह में रखी गई कलम जल्दी सूख जाती है या जम जाती है, जिससे वृद्धि रुक जाती है। कलम को हल्की धूप या छायादार स्थान पर रखें जहाँ तापमान और नमी संतुलित हो। सीधे सूरज की रोशनी से बचाएं। अगर आप कटिंग को इंडोर रख रहें हैं, तो आप फुल स्पेक्ट्रम ग्रो लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।