
नई दिल्ली।आम की बागवानी करने वाले बागवानों के लिए दिसंबर का महीना सबसे अहम होता है। इस समय की गई थोड़ी सी सावधानी और सही प्रबंधन आने वाले सीजन में फलों की बंपर पैदावार सुनिश्चित कर सकता है। पिछले कुछ सालों में आम की फसल के लिए सबसे बड़ा खतरा 'मीली बग' यानी गुजिया कीट बन गया है। पहले इसे एक साधारण कीट माना जाता था, लेकिन अब यह फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले कीटों में शामिल हो गया है। अगर इस महीने में सही कदम नहीं उठाए गए, तो बौर फूल आते ही यह कीट पूरी तरह सक्रिय होकर रस चूसने लगता है।डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के प्लांट पैथोलॉजी विभाग के हेड डॉ. एस.के. सिंह बताते हैं कि मीली बग से बचाव का सबसे सही समय दिसंबर ही है।
मीली बग बिगाड़ सकता है आम का खेल
डॉ. सिंह के अनुसार दिसंबर का महीना आम की फसल के लिए भविष्य तय करने वाला समय होता है। इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती 'मीली बग' यानी गुजिया कीट है, जो जमीन से निकलकर पेड़ों पर चढ़ता है और बौर का रस चूसकर उसे बर्बाद कर देता है।इसके लिए पेड़ के तने पर जमीन से लगभग 30-40 सेमी की ऊंचाई पर 400 गेज की प्लास्टिक की शीट लपेट देनी चाहिए। इस पट्टी के दोनों सिरों को अच्छी तरह बांध दें और नीचे की तरफ 'ग्रीस' लगा दें। इससे कीट की पकड़ कमजोर हो जाती है और वह पेड़ पर नहीं चढ़ पाता, साथ ही, तने के पास की मिट्टी में क्लोरपायरीफॉस चूर्ण का बुरकाव करने से जमीन में छिपे इसके अंडे और बच्चे भी नष्ट हो जाते हैं।
कीटों को नष्ट करने वाला उपाय
दिसंबर में बाग की हल्की जुताई और गुड़ाई करना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से मिट्टी के अंदर छिपे हुए कीट जैसे फल मक्खी, गुजिया कीट और जाले वाले कीड़ों की अवस्थाएं अंडे और प्यूपा बाहर निकल आती हैं। बाहर आने पर ये कीट या तो तेज सर्दी और धूप से मर जाते हैं या पक्षियों का शिकार बन जाते हैं. इसके अलावा, बाग से खरपतवार और पुराने फसल अवशेषों को हटाकर जला देना चाहिए।
दिसंबर में बाग में न करें ये गलतियां
डॉ एस. के. सिंह ने बताया कि दिसंबर के महीने में पेड़ों को 'तनाव' देना जरूरी होता है ताकि उनमें अच्छे बौर आ सकें। इसलिए, इस महीने में सिंचाई पूरी तरह बंद रखनी चाहिए। अगर इस समय सिंचाई की गई, तो पेड़ में फूल आने के बजाय नई पत्तियां निकलने लगेंगी, जिससे पैदावार घट जाएगी। इसी तरह, दिसंबर में यूरिया का प्रयोग बिल्कुल न करें। बौर निकलने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए आप 1% पोटेशियम नाइट्रेट का छिड़काव कर सकते हैं, जो फूलों को झड़ने से भी रोकता है।