अकोला गार्डन क्लब द्वारा दो दिवसीय वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन

    24-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली।महाराष्ट्र के अकोला में अकोला गार्डन क्लब द्वारा मंगलवार से दो दिवसीय वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। अकोला गार्डन क्लब द्वारा वैश्विक चेतावनी के बढ़ते खतरे को देखते हुए पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए शहरी व्यवस्था के साथ-साथ हर जगह बागवानी को नए सिरे से बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य से पिछले 50 वर्षों से महानगर में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की 52 श्रेणियां रखी गई हैं तथा प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के लिए 156 पुरस्कार रखे गए हैं। इस प्रदर्शनी में नागरिकों को विभिन्न प्रकार के फूल, विभिन्न प्रकार के कैक्टस, विभिन्न प्रकार और प्रजाति के रंग-बिरंगे गुलाब, इनडोर, आउटडोर, शेवंती, फूलों की सजावट, फूलों की रंगोली आदि देखने का सुनहरा अवसर मिला है।

गुलाब बने प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण

शहर के शुभमंगल कार्यालय में आयोजित इस पुष्प प्रदर्शनी में अकोला शहर और जिलेभर से करीब 1200 से अधिक गार्डनिंग प्रेमियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में कई तरह के फूलों के साथ-साथ फूलों के राजा गुलाब ने सबका दिल जीत लिया।लाल ,गुलाबी,पीले, सफेद और दुर्लभ किस्मों के गुलाबों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे. कोई फूलों की तस्वीरें लेता नजर आया।