दरभंगा में लगेगा पुष्प प्रदर्शनी मेला, 150 किस्म के फूलों से सजेगा शहर

    24-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली।यदि आप भी फूलों के हैं शौकीन तो ये खबर आपके लिए है। मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा में पुष्प प्रदर्शनी मेला लगने जा रहा है। फूलों के इस खास मेले में लगभग 150 किस्म की फूलों की वैरायटी आने वाली है। बता दें कि फूले के इस प्रदर्शनी में आप भी हिस्सा ले सकते हैं। यदि आपके पास भी गमले में फूल लगे हुए हैं तो आप इसे प्रदर्शनी में लेकर आ सकते हैं। सबसे खूबसूरत फूल के मालिक को बेहतर प्राइज मिलेगा और साथ में माली को भी सम्मान मिलेगा।

बिहार उद्यान समिति द्वारा आयोजित

बता दें कि उत्तरी बिहार उद्यान समिति, दरभंगा के द्वारा 33वीं पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों और परिवार को इको फ्रेंडली आदत अपने घर से ही आरंभ करने की प्रेरणा देना है।

पुष्प प्रदर्शनी मेले का उद्देश्य

संस्था के महासचिव राघवेंद्र कुमार ने बताया कि यह आयोजन लोगों को प्रकृति के साथ जुड़ने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने कहा कि बागवानी के द्वारा जनसाधारण और समाज में एक प्रकृति से जुड़ी जिम्मेदारियों का उत्तरदायित्व का की भावना का संचार और विस्तार किया जा सकता है।

पौधों का संकलन और प्रदर्शनी

28 और 29 दिसंबर 2025 को लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में पौधों का संकलन किया जाएगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। 30 दिसंबर को कट फ्लावर, माला, टेबल डेकोरेशन, बुके और अन्य प्रदर्शनी के लायक सामग्री 1 बजे दिन तक स्वीकार की जाएगी।

पुरस्कार वितरण और उद्घाटन

वहीं, 31 दिसंबर को प्रातः पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा और इस समय विजेताओं की घोषणा भी की जाएगी। सुबह 31 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे विशिष्ट अतिथियों के द्वारा उद्घाटन भी होगा. उसके उपरांत पुष्प प्रदर्शनी सह आनंद मेला आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।