फूलों की खुशबू से गुलजार है काशी हिंदू विश्वविद्यालय की बगिया, चंद्रयान की थीम पर सजी प्रदर्शनी

    26-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली।काशी हिंदू विश्वविद्यालय की कैम्पस फूलों की खुशबू से गुलजार है। क्यों कि विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय में 25 दिसंबर से इस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस पुष्प प्रदर्शनी में हजारों लोग आकर इस प्रदर्शनी का दीदार कर रहे है। इसमें अलग-अलग प्रकार के गुलाब लोगों को अपने ओर आकर्षित कर रहे है।

27 दिसंबर को होगा समापन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की इस पुष्प प्रदर्शनी में एक हजार से ज्यादा फूलों की किस्म देखने को मिल रही है। यहां 400 से अधिक पेड़ पौधे और सब्जियों की किस्म से पूरा विश्वविद्यालय चमक रहा था। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी की उद्धाटन 25 दिसंबर को कुलपति अजित कुमार चतुर्वेदी ने किया था। वहीं इसका समापन 27 दिसंबर को आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर अमित पात्रा मुख्य अतिथि रहेंगे और प्रतियोगियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इस बार माघ मेला और मिशन चंद्रयान की थीम पर प्रदर्शनी

इस बार के पुष्प प्रदर्शनी में माघ मेला और मिशन चंद्रयान की थीम पर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय अपने संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर हर साल पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करता है।