
नई दिल्ली।दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा एक बार फीर से जहरीली होती जा रही है।शनिवार को स्मॉग की मोटी चादर से राजधानी ढकी नजर आई। आज सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिला। दिल्ली की हवा एक बार फीर से खराब क्षेणी में पहुंच गई है। एक्यूआई फिर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। उधर, लोगों को ठंड का भी पूरा अहसास हो रहा है। वहीं ठंड की बात करें को शुक्रवार सुबह की तरह शनिवार को भी लोगों ठंड से ठिठुरते रहे।
नोयडा में AQI 400 पार
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की हवा बेहत खराब स्थती में बनी हुई है। आनंद विहार का AQI सुबह सात बजे 716 दर्ज किया गया जो बेहद खराब क्षेणी में है। वहीं वजीरपुर में 591 रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा नोएडा में भी एक्यूआई 400 के पार रहा।
दिल्ली-एनसीआर में चलेंगे पेट्रोल वाहन
दिल्ली समेत एनसीआर में वाहन की बात करे तो ग्रेप तीन के प्रतिबंध लागू हैं। इसके तहत बीएस तीन पेट्रोल एवं बीएस चार डीजल वाहनों पर रोक लगी हुई है। बीएस चार पेट्रोल वाहन चल सकते हैं। इसके अलावा ग्रेप चार हटने के बाद दूसरे राज्यों से आने वाले बीएस चार पेट्रोल वाहन भी दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं।