राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के पुष्प प्रदर्शनी में दो नई स्वदेशी गुलदाउदी किस्मों का विमोचन

    27-Dec-2025
Total Views |
g

नई दिल्ली।राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ में आयोजित गुलदाउदी और कोलियस पुष्प प्रदर्शनी का पिछले रविवार को संस्थान के वनस्पति उद्यान परिसर में समापन हो गया। इस प्रदर्शनी में अनेक प्रकार के गुलदाउदी फूलों का लोगों ने दीदार किया। जिसमें बड़ी संख्या आम लोग और फूल-प्रेमी पहुंचे। गुलदाउदी और कोलियस की अनेक किस्मों ने लोगों को अपने तरफ आकर्षित किया।

दो नई स्वदेशी गुलदाउदी किस्मों का विमोचन

इस अवसर पर गुलदाउदी के दो स्वदेशी किस्मों का विवेचन किया गया।नवीन स्वदेशी गुलदाउदी किस्मों में एनबीआरआई मधुक्रमऔर एनबीआरआई शुक्र का औपचारिक विमोचन किया गया। एनबीआरआईमधुक्रमएक नवीन एनीमोन प्रकार की गुलदाउदी है, जिसकी विशेषता अर्धगोलाकार एवं आकर्षक गुलाबी और बैंगनी रंग की पुष्प हैं।

हर साल होता है गुलदाउदी और कोलियस पुष्प प्रदर्शनी

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषदका लखनऊ स्थित राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान हर साल सर्दियों के मौसम में, वार्षिक गुलदाउदी और कोलियस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करता है, जो लखनऊ की सांस्कृतिक पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसमें हजारों लोग भाग लेते हैं। यह आयोजन फूल प्रेमियों और आम जनता के लिए एक बड़ा आकर्षण होता है, जहाँ गुलदाउदी और कोलियस की कई किस्में प्रदर्शित की जाती हैं।