दिसंबर-जनवरी में भी नहीं सूखेगा गेंदे का पौधा, करें यह बेहद आसान काम

    27-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली।जनवरी के महीने में बहुत ज्यादा ठंड रहती है। जिसके कारण पौधा सुखने लगता है। आपने देखा होगा की गेंदा का पौधा ठंड के दिनों में अक्सर सुखने लगता है। लेकिन पौधे की देखभाल की जाए, तो इसे हरा-भरा बनाया जा सकता है। ठंड के दिनों में गेंदे के पौधे में ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। आज आपको बताने वाले हैं, जो गेंदे के पौधे के लिए बेहद गुणकारी और उपयोगी साबित हो सकती है।

गेंदे के पौधे में डालें यह एक चीज

गेंदे के पौधे में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट बेहतर हो सकता है। एप्सम सॉल्ट गेंदे के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है। इसमें मैग्नीशियम और सल्फर जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे में फूलों की पैदावार और पौधे का विकास करता है। एप्सम सॉल्ट फूलों की पैदावार बढ़ाने के साथ पौधे की ग्रोथ को भी तेजी से करता है।

क्या होता हैं एप्सम सॉल्ट?

एप्सम सॉल्ट को मैग्नीशियम सल्फेट के रूप में भी जाना जाता है, का उपयोग उपचार एजेंट और दर्द निवारक के रूप में किया जाता है। जिसका उपयोग अक्सर तनाव को कम करने के लिए गर्म स्नान और पैर के सोख में किया जाता है।

एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल कैसे करें

गेंदे के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग से पहले एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम साल्ट डालकर अच्छे से मिलाना है। फिर इस घोल को पत्तियों पर स्प्रे करना है। ध्यान रहे इसका उपयोग रोजाना नहीं करना है। आप इसे महीने में दो से तीन बार ही यूज कर सकते हैं।