करें इस सफेद फूल की खेती, होगी लाखों की कमाई

    29-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली।आज के बदलते समय में लोग जैस्मिन की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहे है। आप भी सही देखभाल और समझदारी के इसकी खेती कर सकते है। यह सफेद फूल आपकी स्थाई कमाई का जरिया बन सकता है। कम लागत और कम मेहतन से अच्छी कमाई कर सकती है। अगर आप भी कम लागत में बेहतर कमाई करना चाहते है तो आप घर बैठेजैस्मीन यानी चमेली की खेती कर सकते है। जिसे आप अपने घर की छत, आंगन या गमलों में उगाकर अच्छी आमदनी का जरिया बना सकते हैं।

जैस्मीन की मांग पूरे देश में बनी रहती है

जैस्मीन एक सुगंधित फूल है जिसकी मांग पूरे देश में बनी रहती है इसका उपयोग पूजा-पाठ, शादियों सजावट और खुशबू वाले उत्पादों में बड़े पैमाने पर किया जाता है। चमेली की फूल बाजार में आसानी से मिल जाती है।

कम जगह में जैस्मीन उगा सकते है

आप कम जगह में जैस्मीन उगा सकते है। इसके लिए ज्यादा जगह की भी जरुरत नहीं होती है। वहीं गमले की बात करें तो 10-12 इंच के गमले में अच्छी मिट्टी गोबर की खाद और रेत मिलाकर पौधा लगाया जा सकता है। रोज 4ले 6 घंटे धूप और सीमित पानी देने से 3-4 महीने में फूल आने लगता है।