
नई दिल्ली।हरियाणा के कैथल जिले के डीसी अपराजिता ने कहा कि बागवानों को बागवानी के प्रति जागरुक करने के लिए हरियाणा सरकार नए प्रवधान कर रही है। इसके तहत बागवानों को फलों, सब्जियों, फूलों और मसालों की खेती करने के लिए सरकार प्रदेश के बागवानों को सहायता कर रही है। बता दें कि हरियाणा सरकार राज्य के किसानों और बागवानों के लिए बागवानी करने के लिए 40 प्रतिशत अनुदान दे रही है।
नए बाग लगाने पर अनुदान
डीसी अपराजिता ने यह भी बताया कि इन फसलों की खेती के लिए किसानों को अनुदान के रूप में नए बाग लगाने पर 24,500 रुपये से 1,40,000 रुपये तक प्रति एकड़, सब्जियों की खेती पर एकीकृत मॉडल के तहत 15,000 रुपये प्रति एकड़, अनुसूचित वर्ग के लिए 25,500 रुपये प्रति एकड़, मसालों की खेती पर 15,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रति एकड़, फूलों की खेती पर 8,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति एकड़ तथा खुशबूदार पौधों की खेती पर 8,000 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा।
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करें आवेदन
डीसी ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया व अनुदान क्षेत्र सीमा के लिए किसान-बागवान को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल तथा होर्टनेट पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है। लाभ प्राप्त करने वाले किसान के पास अपना आवेदन और व्यक्तिगत विवरण, परिवार पहचान पत्र, आवेदक के बैंक खाते का पूर्ण विवरण तथा जहां आवश्यक हो तो अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।