
नई दिल्ली।आज के बदलते समय धान-गेंहू की खेती के अलावा किसान अब बागवानी करना शुरु कर दिए है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोदूकोटा गांव के दिव्यन सोमानी पपीते की खेती करने की शुरुआत की और इतना ही नहीं पपीते की खेती के माध्यम से वह अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं और कहीं ना कहीं उनकी इस खेती से प्रभावित होकर अन्य किसान भी उनके पास इस खेती की तकनीक सीखने के लिए पहुंच रहे हैं। दिव्यम ने पहले ग्रेजुएशन कंप्लीट किया फीर बागवानी को रास्ता बनाया।
उच्य शिक्षा प्राप्त करने के बाद बागवानी की शुरुआत की
दिव्यन सोमानी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक वर्ग से जुड़े होने के बावजूद बागवानी को व्यवसाय के रूप में अपनाकर आज लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इंसान में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। खेती में अपार संभावनाएं हैं और थोड़ी सी हिम्मत, सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से असाधारण मुकाम हासिल किया जा सकता है।
15 एकड़ में पपीते की खेती
दिव्यन सोमानी ने कोदूकोटा के समीप उद्यान विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में मार्च 2025 में 15 एकड़ भूमि पर करीब 15 हजार पपीते के पौधे लगाकर बगीचा स्थापित किया। दिव्यन सोमानी ने बताया कि नवंबर 2025 तक करीब 200 क्विंटल पपीता बेच चुके हैं। औसतन 22 रुपये प्रति किलो के भाव से उन्हें लगभग 4.40 लाख रुपये की आय हो चुकी है।