हरियाणा में नए बागवानी लगाने पर 1.40 लाख रुपये प्रति एकड़ का है प्रावधान

    30-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली।हरियाणा के जिंद जिले के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि बागवानी खेती में फलों के नए बाग लगाना, सब्जियों की खेती एकीकृत मॉडल के साथ करना, फलों की खेती, मसालों की खेती व खुशबूदार पौधों की खेती करना शामिल हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों और बागवानों को प्रोत्साहन कर रही है।

हरियाणा सरकार बागवानी को दे रही है बढ़ावा

हरियाणा सरकार की ओर से नए बाग लगाने पर 24 हजार 500 रुपये से 1.40 लाख रुपये तक प्रति एकड़, सब्जियों की खेती पर एकीकृत मॉडल के तहत 15 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। अनुसूचित वर्ग के लिए 25 हजार 500 रुपये प्रति एकड़, मसालों की खेती पर 15 हजार रुपये से 30 हजार रुपये प्रति एकड़, फूलों की खेती पर आठ हजार रुपये से 40 हजार रुपये प्रति एकड़ व खुशबूदार पौधों की खेती पर आठ हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है।

किसानों प्रशिक्षण दी जाएगी

हरियाणा सरकार की ओर से बागवानी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के बागवानों को बेहतर तरीके से अनुदान दे रही है। नई योजनाएँ और प्रशिक्षण दे रही है, ताकि वे फल, सब्जी, फूल, मसाले और सुगंधित पौधों की खेती करें, जिससे आय बढ़े और खेती में विविधता आए,यह लाभ मेरी फसल-मेरा ब्यौरा और Hortnet पोर्टल पर रजिस्टर करके प्राप्त किया जा सकता है।