घर पर फिलोडेंड्रोन पौधा ऐसे लगाएं,जाने इसके आसान उपाए

    30-Dec-2025
Total Views |



नई दिल्ली।अगर आप अपने घर को हरा -भरा बनाना चाहते है तो फिलोडेंड्रोन एक बेहतरीन विकल्प है। इसके पौधे लगाने से आपके गार्डन के चारों तरफ हरा-भरा माहौल हमेशा बना रहेगा। आज आपको बताने वाले है की आप कैसे आप अपने गार्डन में हरा-भरा फिलोडेंड्रोन लगा सकते है।

फिलोडेंड्रोन के पौधे लगाने का सही समय

बसंत ऋतु और और बरसात का मौसम फिलोडेंड्रोन लगाने के लिए सबसे अच्छा होता है। जब तापमान न ज्यादा ठंडा होता है और न बहुत गर्म। इस समय पौधे की जड़ें जल्दी विकसित होती हैं और नई ग्रोथ अच्छी होती है। सर्दियों में बहुत ठंड होने पर पौधे की बढ़त धीमी हो जाती है, इसलिए आप ठंड के दिनों में फिलोडेंड्रोन का पौधा लगाना सही नहीं होता है।

सही गमला या ग्रो बैग चुने

फिलोडेंड्रोन के पौधे लगाने के लिए आपको सही गमला ग्रो बैग जिसमें नीचे पानी निकलने के लिए ड्रेनेज होल जरूर हो। ड्रेनेज वाला गमला जड़ों में पानी जमा होने से रोकता है और सड़न से बचाता है।

किस तरह का मिट्टी है उपयुक्त

फिलोडेंड्रोन के पौधे लगाने के लिए हल्की, ढीली और अच्छी ड्रेनेज वाली अम्लीय से उदासीन मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है। आज इस बात की भा ध्यान रख सकते है कि मिट्टी अगर कमजोर है तो मिट्टी में कोकोपीट या कम्पोस्ट मिलाकर अच्छा मिट्टी मिश्रण तैयार कर सकते हैं।

फिलोडेंड्रोन के पौधे नर्सरी से लाने के बाद यह काम करें

नर्सरी से हरा-भरा, स्वस्थ और बिना पीली पत्तियों वाला पौधा चुनें।

गमले में पहले से तैयार, उपजाऊ और ड्रेनेज वाली मिट्टी भर लें।

पौधे को पुराने गमले से धीरे-धीरे निकालें, जड़ों को नुकसान न पहुँचाएं।

पौधे को नए गमले के बीच में रखें और चारों ओर मिट्टी भर दें।

हल्के हाथ से मिट्टी दबाएँ, ताकि पौधा सीधा खड़ा रहे।