किसान औषधीय व सुगंधित पौधे की खेती से बढ़ा सकते है आय

    30-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली।कानपुर के बरौर इलाके में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। किसान पाठशाला में किसानों को सब्जी औरऔषधीय व सुगंधित फूलों की खेती के बारे में जानकारी दी गई। द-मिलियन फार्मर्स स्कूल योजना के तहत बरौर में आयोजित किसान पाठशाला में उप कृषि निदेशक हरीशंकर भार्गव ने जानकारी देते हुए कहा की औषधीय व सुगंधित फूलों की खेती करने से किसान तीन गुना लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान हासिल कर सकते हैं।

सुगंधित पौधों तुलसी, सिट्रानेला, लेमन ग्रास की जानकारी

किसान पाठशाला में अधिकारियों ने बताया कि आज के समय में किसानों को कृषि में लागत से अधिक मुनाफा कमाना बहुत ही सहज हो गया है। इसके लिए सिर्फ तैयारी करनी है। औषधीय पौधे व सब्जी की फसल प्रमुख है। सुगंधित पौधों में तुलसी, सिट्रानेला, लेमन ग्रास, पामा रोजा जिसका इत्र में प्रयोग होता है। जिला उद्यान अधिकारी बल्देव प्रसाद ने बताया कि किसान सब्जी की खेती करने के लिए डीघ में संचालित पौध नर्सरी में एक रुपये के हिसाब से पंजीकरण कर पौध तैयार करा सकते हैं। जिसमें उन्नति प्रजाति के पौधे प्राप्त होंगे। इसमें टमाटर, मिर्च, करेला, बैंगन आदि हैं।