कल से दरभंगा में सजेगा फूलों का संसार, हजारों प्रकार के फूलों का कर सकते है दीदार

    30-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली।कल 31 दिसंबर से बिहार के दरभंगा में पूष्प प्रदर्शनी सह फूलों का मेला का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसकी तैयारी का अतिम रुप दिया जा रहा है। अगर आप भी फूलों के शौकीन और और पेड़ पौधे से प्रेम करते है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। दो दिनों तक चलने वाली पूष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन कल बुधवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें कि दो दिनों तक चलने वाली इस पूष्प प्रदर्शनी में अनेक प्रकार के गुलाब और और हजारों प्रकार के पेड़ पौधे लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र होंगे। अगर आप भी अपने गार्डन में गमले में  फूल लगाएं है तो आप भी अपने फूलों को लेकर इस प्रदर्शनी में शामिल हो सकते है।

प्रदेश सरकार के उद्यान समिति द्वारा आयोजित

इस पूष्प प्रदर्शनी का आयोजन बिहार सरकार के उत्तरी बिहार उद्यान समिति, दरभंगा के द्वारा आयोजित की जा रही है। यह आयोजन 33 वां आयोजन के तौर पर किया जा रहा है। आपको बता दें की 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलने वाले इस फूलों का मेला लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित किया जाएगा।

पुष्प प्रदर्शनी का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना

 आयोजक समिति के महासचिव रांघेवेंद्र बताते है कि 31 दिसंबर से शुरु हो रहे  पूष्प प्रदर्शनी लोगों में पर्यावरण के प्रति जुड़ाव और इसकी रक्षा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। 31 दिसंबर को प्रातः उद्घाटन कार्यक्रम होगा वहीं समापन 1 जनवरी 2026 को होगा। सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक पुष्प प्रदर्शनी आमजन के लिए खुली रहेगी