
नई दिल्ली।ग्रेटर नोयडा में ग्रेटर नोयडा प्राधिकरण की ओर से 27-28 फरवरी और 1 मार्च को पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस पुष्प प्रदर्शनी में ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट व गोलचक्करों की भी सहभागिता होगी। प्रतियोगिता के प्रतिभागी के रूप में ये सभी हिस्सा लेंगे। इनकी तरफ से क्यारी बनाकर थीम फ्लावर प्रदर्शित किया जाएगा। सबसे सुंदर प्रस्तुतिकरण करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
उद्यान विभाग कर रहा है तैयारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर आयोजित होने जा रहे इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी की तैयारी में प्राधिकरण का उद्यान विभाग लगा हुआ है। इस बाबत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा ने मंगलवार को उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और इन सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संदीप चंद्रा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में कुल 29 सेंट्रल वर्ज, 45 ग्रीन बेल्ट और 41 गोलचक्करों को एडॉप्शन पर देकर विकसित कराया गया है।
ग्रेटर नोयडा प्राधिकरण हर साल पुष्प प्रदर्शनी का करता है आयोजन
आपको बता दें कि ग्रेटर नोयडा प्राधिकरण हर साल फरवरी या मार्च में एक भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करता है। जिसमें विभिन्न प्रकार के फूल, फूलों से बनी कलाकृतियां और बागवानी प्रतियोगिताएं होती हैं, और यह आम जनता के लिए मुफ़्त होता है, जिसमें थीम आधारित सजावट और स्थानीय सेंट्रल वर्ज व ग्रीन बेल्ट्स की भागीदारी भी होती है, जो इसे एक बड़ा वार्षिक उत्सव बनाती है।