घर पर गमले में उगाएं ब्लूबेरी, है सेहत का खजाना

    31-Dec-2025
Total Views |


नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड जैसे पर्वतीय इलाकों में उगने वाली ब्लूबेरी सेहत के लिए काफी बेहतर माना जाता है। अगर आप चाहे तो अपने घर पर भी तोड़ी देखरेख से अपने घर पर ब्लूबेरी उगा सकते है। और ताजा ब्लूबेरी की आनंद ले सकते है। इसके पौधे लगाने से केवल ताजे फल ही नहीं मिलेगी बल्की आपके गार्डन की भी शोभा बढ़ेगी।

गमले और मिट्टी का रखे ध्यान

ब्लूबेरी लगाने के लिए हल्की अम्लीय मिट्टी सबसे बेहतर होता है। जिसकी पीएच मान 4.5 से 5.5 के बीच हो तो यह सबसे उपयुक्त रहता है। इसके अलावा मिट्टी में पीट मॉस, कोकोपीट और थोड़ी रेत मिलाकर उपयुक्त होता है। गमले 12-16 इंच का होना चाहिए। जिसमें अतिरिक्त पानी निकलने के लिए छिद्र होना चाहिए। कम्पोस्ट डालने से पौधे को पोषण मिलता है। पाइन नीडल्स, सूखे पत्ते या लकड़ी के बुरादे की मल्चिंग से भी लाभ होता है।

क्या है ब्लूबेरी

ब्लूबेरी जिसे हिंदी में कभी-कभी नीलबदरी भी कहा जाता है, एक छोटा, गोल, नीले-बैंगनी रंग का फल है। इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है और यह पोषण और स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। ब्लूबेरी मुख्यतः वक्सीनियम जाति के पौधों से प्राप्त होता है।