नींबू के पेड़ पर नहीं आ रहे फूल? हर महीने डालें 30 रुपये वाली यह चीज

    08-Dec-2025
Total Views |

नई दिल्ली। अगर आप अपने बगीचे में इनके पेड़-पौधे लगाते हैं,तो अमूमन घरों में सीजनल सब्जियों के प्लांट देखने को मिल जाते हैं। इसी में से एक है नींबू का पौधा। खाने का स्वाद बढ़ाना हो या फिर वजन घटाना हो, लोग नींबू का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में लोग अपने घर के बगीचे में इसका पौधा लगाते हैं, ताकि ताजे-ताजे फल पा सकें, लेकिन कई बार अच्छी खासी देखभाल के बाद एक शिकायत रहती है, कि फल नहीं आ रहे हैं।

नींबू के पौधे में फूल आने के लिए डालें यह घोल

नींबू के प्लांट में फूल और फल पाने के लिए बाजार से एप्सम सॉल्ट खरीदकर लाए, जो आपको आसानी से बाजार में 30-40 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि यह नींबू के पेड़ के लिए एक जादुई टॉनिक की तरह काम करता है।

मिट्टी की ग्रोथ कैसे बढ़ाए?

नींबू के पौधे में एप्सम सॉल्ट का घोल हर महीने डालें। ऐसा करने में मिट्टी को जरूरी पोषक तत्व मिलते रहेंगे, जिससे इसे अगले सीजन फल बनाने में दिक्कत नहीं होगी। एप्सम सॉल्ट का अगर आप डायरेक्ट मिट्टी में करती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

अगर अपने छोटे गमले में नींबू का पौधा लगा रखा है, तो एप्सम सॉल्ट को हर महीने में 1 छोटा चम्मच इस्तेमाल करें।

साल्ट को पेड़ के तने से थोड़ा दूर, मिट्टी की ऊपरी सतह पर चारों ओर बिखेर दें।

अब मिट्टी को किसी खुरपी से हल्का सा खोदकर साल्ट मिला दें और पानी दें।