दिसंबर-जनवरी के मौसम में तुलसी की देखभाल कैसे करें, जानें 5 खास टिप्स

    09-Dec-2025
Total Views |

 

नई दिल्ली।सर्दियों के मौसम में तुलसी का पौधा बहुत ज्‍यादा सेंसटिव हो जाता है। दिसंबर और जनवरी में ठंडी हवाएं, धुंध और कम तापमान इसकी ग्रोथ पर सीधा असर डालते हैं। कई बार पौधे में पत्तियां झड़ने लगती हैं, रंग फीका पड़ जाता है या तने सूखने लगते हैं। पौधे की खराब हालत देखकर घबराने से अच्‍छा है कि सर्दियों में आप उन खास तरीकों को फॉलो करें जिससे आपका पौधा हमेशा हरा-भरा रह सकता है। आज आपको बताते हैं कि कैसे थोड़ी सी देखभाल और सही तरीके आपके तुलसी के पौधे को पूरी सर्दी में हरा-भरा बनाए रख सकते हैं।

फॉलों करें जरूरी टिप्‍स

दिसंबर-जनवरी में तुलसी का पौधा जल्दी कमजोर हो जाता है। सही धूप, पानी, मिट्टी और सुरक्षा के उपाय अपनाकर आप अपनी तुलसी को पूरी सर्दी हरा-भरा रख सकते हैं। हम आपको ऐसे 5 टिप्‍स बताते हैं जिसके बाद आपका तुलसी का पौधा ठंड में भी हरा-भरा रहेगा।

ठंड और पाले से बचाएं

सर्दी में सबसे बड़ी समस्या तेज ठंड और पाला है। तुलसी का पौधा 10 डिग्री से कम तापमान में जल्दी कमजोर होने लगता है। इसलिए कोशिश करें कि रात के समय पौधे को घर के अंदर, गैलरी या किसी ढंके हुए स्थान पर रखें। दिन में धूप मिलने के बाद ही फिर से बाहर रखें।

 पानी बहुत संभलकर दें

सर्दियों में तुलसी को अधिक पानी देना बिल्कुल नहीं चाहिए। मिट्टी में पहले से ही नमी रहती है और ज्यादा पानी देने पर जड़ें सड़ सकती हैं। इसलिए पानी तभी दें जब मिट्टी ऊपर से 1 इंच तक सूखी महसूस हो। सुबह के समय हल्का-सा पानी देना सबसे अच्छा रहता है।

पत्तियों की सफाई करें

ठंड में पौधे पर धूल और नमी जम जाती है जिससे फंगस का खतरा बढ़ जाता है। हर सप्ताह थोड़े पानी से पत्तियों को हल्के हाथों से साफ कर दें। इससे पौधा ताजा और स्वस्थ रहता है। मुरझाई पत्तियों और सूखे तनों को काटते रहें और जो पत्तियां पीली या सूखी हों, उन्हें तुरंत हटा दें।