जनवरी में लगा सकते हैं यह पांच फलदार पौधे

    01-Jan-2026
Total Views |

नई दिल्ली।जनवरी का महीना बागवानों के लिए काफी अहम हेता है। इस महीने में बहुत सारे फलदार पौधे लगाए जाते है। सर्दियों में तापमान अनुकूल रहने, मिट्टी में नमी बने रहने और सिंचाई की जरूरत कम होने के कारण फलदार पौधों का रोपण बेहद सफल रहता है। खेत की मेढ़, बगिया, घर के आसपास की खाली ज़मीन या अनुपयोगी पड़ी जगह पर यदि सही किस्म के फलदार पौधे लगाए जा सकते है।

जनवरी में उपयुक्त 5 फलदार पौधे

अमरूद, नींबू, पपीता, केला और आंवला ऐसे फलदार पौधे हैं जिन्हें खेत की मेढ़ या बगिया में जनवरी में आसानी से लगाया जा सकता है। अमरूद और नींबू को 6-8 घंटे की सीधी धूप और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है। पपीता और केला कम समय में फल देने वाली फसलें हैं जिससे किसानों को जल्दी नकद आय मिलने लगती है।

जनवरी आम की बागवानी के लिए अहम

जनवरी में आम के पेड़ों में डाई-बैक रोग के लक्षण अधिक दिखाई देते हैं। जहां तक टहनी सुख गई है, उसके आगे 5-10 सेमी हरे हिस्से तक टहनी की कटाई-छंटाई करके उसी दिन कापर आक्सीक्लोराइड का छिड़काव करें तथा 10-15 दिन के अंतराल पर एक छिड़काव पुनः करें। कीटों जैसे बोरर और एफिड के प्रबंधन के लिए क्लोरपायरीफास दो मिली/लीटर पानी का छिड़काव करें।