जनवरी के महीने में अपराजिता के पौधे में करें यह महत्वपूर्ण काम

    10-Jan-2026
Total Views |


नई दिल्ली।अगर आप अपने गार्डन में आपराजिता के पौधे अपने गार्डन में लगाए है तो जनवरी के महीने में आपराजिता के पौधे की देखभाल करना बहुत ही जरुरी है। क्योंकि यह फूल गर्म मौसम में सबसे ज्यादा खिलता है। सर्दियां आती हैं, अपराजिता के पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। क्या पौधा धीरे-धीरे सूखने लगता हैअगर आप भी अपने गार्डन की आपराजिता की देखभाल सही तरीके से करना चाहते है तो यह न्यूज़ आपके लिए महत्वपूर्ण है।

अपराजिता मौसम के हिसाब से बदलता है

अपराजिता के पौधों की देखभाल मौसम के हिसाब से बदलती रहती है। इसलिए, अगर आप बदलते मौसम के हिसाब से देखभाल नहीं किया तो इसके पौधे सुखने लगेंगे। सर्दियों में सबसे ज़्यादा पत्तियां धीरे-धीरे पीली पड़ जाती हैं और मुरझा जाती है। पौधे के विकास पर असर पड़ता है।

मल्चिंग बहुत ज़रूरी

जनवरी में तापमान गिर जाता है, आपराजिता के पौधों को काफी नुकसान होता है। इसलिए, इस मौसम में मल्चिंग बहुत ज़रूरी है। यह पौधों के आसपास नमी के नुकसान को कम करता है और मिट्टी का तापमान बनाए रखता है। मल्चिंग पौधों को पर्याप्त गर्मी देती है।

5 घंटे धूप में रखे

अपराजिता के पौधे को हर दिन कम से कम 4-5 घंटे धूप की ज़रूरत होती है। इतनी धूप मिलना बहुत ज़रूरी है। इसके बाद, पौधे को ऐसी जगह ले जाएं जहां उसे पर्याप्त धूप मिले।