गाजियाबाद हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के तत्वाधान में 27 फरवरी से आयोजित होगी फ्लावर शो और चटकारा फूड फेस्टिव

    12-Jan-2026
Total Views |
नई दिल्ली। गाजियाबाद हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के तत्वाधान में फ्लावर शो और चटकारा फूड फेस्टिवल आयोजित की जाएगी। तीन दिनों तक चलने वाली फ्लावर शो और चटकारा फूड फेस्टिवल का शुभारंभ 27 फरवरी को किया जाएगा और समापन 1 मार्च को होगा। इस कार्यक्रम में रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद मिलेगा। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में है और फूलों से प्रेम करते है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है।

2026 की थीन वंदे मातरम जयघोष के साथ संकल्प
यह प्रकृति प्रेमियों और खाने के शौकीनों के लिए एक बड़ा आकर्षण आयोजन है, जिसमें अक्सर खास थीम और सजावट होगा। अगर 2025 की बात करें तो पेटुनिया फूल थीम थी। इस बार 2026 की थीन वंदे मातरम जयघोष के साथ संकल्प पर आधारित होगा। गाजियाबाद हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी की संस्थापक चेयरपर्सन रमा त्यागी ने नर्सरी टुडे से बात करते हुए कहा कि 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस बार के फ्लावर शो और चटकारा फूड फेस्टिव की थीम वंदे मातरम जयघोष के साथ संकल्प होगा। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम की नारा के साथ हमे संकल्प भी लेना होगा।

हरियाली बढ़ाना है उदेश्य
रमा त्यागी ने यह भी कहा कि यह गीत भारत माता के प्रति गहरे प्रेम, सम्मान और भक्ति को व्यक्त करता है, जिसमें भारत की सुंदरता, हरियाली, नदियाँ, फल और संस्कृति का वर्णन है, और इसे एक पवित्र माँ के रूप में पूजा जाता है, जो सुख और वरदान देती है। लेकिन आज कल नदियों को दूषित किया जा रहा है। पेड़ पौधे को काटा जा रहा है, धरती की हरियाली खत्म हो रही है। इसी कारण इस बार के फ्लावर शो और चटकारा फूड फेस्टिव का थीम वंदे मातरम जयघोष के साथ संकल्प है।