नई दिल्ली।हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले बागवान सुरेंद्र सिंह श्योकंद जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा बन कर उभर रहे है। मिट्टी में नमी की कमी जल समस्या इन सब के बावजुद सुरेंद्र सिंह ने बागवानी के क्षेत्र में मिशाल कायम किया है। खेत में पानी की किल्लत हुई तो उन्होंने हार मानने के बजाय बागवानी विभाग से अनुदान लेकर खेत में बड़ा टैंक बनवाया और आधुनिक तकनीक को अपनाकर खेती की दिशा ही बदल दी।
आधुनिक बागवानी मॉडल विकसित किया
सुरेंद्र सिंह ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अनुदान के तहत पानी स्टोरेज टैंक बनवाया। नहर में जब भी पानी आता है, तो वह एक बार टैंक भर लेते है। फिर जरूरत के अनुसार फीर पूरे खेत में ड्रिप सिंचाई के माध्यम से पानी का उपयोग करते है। सुरेंद्र श्योकंद ने कुल सात एकड़ भूमि में आधुनिक बागवानी मॉडल विकसित किया है। इसमें से तीन एकड़ में नेट हाउस लगाए गए हैं जबकि चार एकड़ क्षेत्र में बाग लगाए हुए हैं। इसके अलावा वह गोभी, मटर, पालक और मूली जैसी सब्जियों के हाईब्रिड बीज का उत्पादन कर रहे हैं।
सोच बदले करें बागवानी
सुरेंद्र श्योकंद अन्य युवाओं को सलाह देते है कि आज के बदलते समय में आप फूलों, फलों और सब्जियों के बागवानी से बेहतर मुनाफा कमा सकते है। परंपरागत तरीके को बाहर निकालकर वैज्ञानिक रूप अपनाएं तो बागवानी बेहतर मुनाफे का सौदा हो सकती है। युवाओं को सोच बदलकर की कृषि बागवानी में मुनाफा नहीं है तो इसे दिमाग से निकालकर बागवानी अच्छी बिकल्प बन सकती है।