जनवरी में करें यह काम गुलाब के पौधे में आएंगे बहुत ज्यादा फूल

    12-Jan-2026
Total Views |



नई दिल्ली।जनवरी- फरवरी के महीने में गुलाब के पौधे की विशेष देखभाल की जरुरत होती है। गुलाब लगभग सभी गार्डन में मौजूद होता है। यह गार्डन की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ वातावरण को भी स्वच्छ बनाता है। ठंड के दिनों में गुलाब के पौधे अच्छे तरीके से खिलता है। लेकिन आपने देखा होगा कितने सारे गुलाब के पौधे में कलियां नहीं आ रही है तो घबराने की जरुरत नहीं है आज आपको ऐसा टिप्स बताने बाले है जिससे गुलाब के पौधे में खूब सारे कलियां निकल सकती है।

केले के छिलके को जड़ में डाले

गुबाब के पौधा विशेषज्ञो के अनुसार गुलाब एक ऐसा फूल है, जो अपनी सुंदरता और आकर्षक रंगों की वजह से लोगों का सबसे पसंदीदा पौधा माना जाता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग इसे अपने घर के गार्डन या अन्य जगहों पर लगाते है।केले के छिलके पोटेशियम का सबसे बड़ा प्राकृतिक स्रोत हैं।गुलाब के पौधे लगाने के लिए पोटेशियम और फास्फोरस की जरूरत होती है।इसलिए केले के छिलके धूप में सुखाकर पीसकर बारीक पाउडर बना लें और जड़ में मिलाकर डाले।

प्रूनिंग करें

गुलाब के पौधे की हल्की प्रूनिंग करना बहुत जरुरी होता है। सूखी टहनियों और पीले पत्तों को काटकर हटा दें, इससे नई शाखाएं तेजी से उगती हैं और जितनी ज्यादा नई टहनियां होंगी, फूलों की संख्या उतनी ही अधिक होगी।

धूप का रखे ध्यान

गुलाब के पौधे के लिए सूर्य की प्रकाश की जरुरत होती है।सर्दियों में सूरज की रोशनी कम हो जाती है, इसलिए पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे दिन में कम से कम 56 घंटे की सीधी धूप मिले।