नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण लोगों की हालत खराब होते जा रही है। एक तरफ प्रदूषण के कारण लोग परेशान नजर आ रहे है तो दूसरी ओर ठंड के कारण लोग ठिठुर रहे है। दिल्ली पल्यूशन कट्रोल कमिटी ने कझावला इलाके में चल रही फैक्ट्रियों पर कार्यवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके बाद 31 दिसंबर से कझवला इलाके में सैकड़ों औद्योगिक यूनिटो को सील करने के नोटिस जारी किए गए है।
प्रदूषण में मामुली सुधार
वैसे देखा जाए तो पहले से प्रदूषण में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। पल्यूशन बेहद खराब से कम होकर अब खराब स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि यह राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। अनुमान के मुताबिक अगले 3 दिन तक फिर से पल्यूशन का स्तर बेहद खराब रह सकता है।
ठंड से दिल्लीवासी परेशान
प्रदूषण के साथ-साथ सर्द हवाओं और ठंड के कारण भी दिल्लीवासी परेशान नजर आ रहे है। शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इस बार सर्दी के मौसम का यह अभी तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। आज सोमवार को भी राजधानी के अधिकांस इलाके में कोहरा छाया रहा।