नई दिल्ली।भारत में सर्दियां सभी क्षेत्रों में शुरु हो चुकी है।यह मौसम गेंदा के फूल, पालक पत्तागोभी के लिए तो अच्छा ही होता है। लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते है जिसके लिए सर्द का मौसम बेहद खराब माना जाता है। आज आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने गार्डन में लगे पौधों की सुरक्षा कर सकते है।
हवा और पाले से बचाएं
पाला या ज्यादा धूंध पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है। बहुत ठंडी रातों में जूट की बोरी, सूती कपड़ा या किसी हल्के कवर से पौधों को ढक कर बचा सकते है।
पानी देने का रखे ध्यान
सर्दियों में मिट्टी देर तक नम रहती है, इसलिए ज्यादा पानी देना नुकसानदायक हो सकता है। तभी पानी दें जब ऊपर की मिट्टी सूखी लगे और हमेशा सुबह पानी डालें।
हल्की खाद दें
ठंड के दिनों में पौधे को बचाना बेहद जरुरी है। इसके लिए सबसे ज्यादा ध्यान खाद और उर्वरक का रखना होता है। अगर आप ठंड के दिनों पौधे में ज्यादा मात्रा में खाद देते है तो यह आपके पौधे को नुकसान पहुंचाता है। इस लिए आप ज्यादा में खाद न देकर गोबर और जैविक खाद का प्रयोग करें।
पौधे की जड़ मल्चिंग करें
उत्तर भारत में रात के समय तापमान काफी गिर जाता है। सूखे पत्ते, भूसा, कोकोपीट या गन्ने की खोई से मिट्टी ढक दें। इससे मिट्टी गर्म रहती है और नमी भी बनी रहती है। इस लिए पौधे की जड़ के पास मल्चिंग करना चाहिए