
नई दिल्ली। आज के बदलते समय में खेत के बिना भी बागवानी की जा सकती है।सरकार की ओर से कृषि बागवानी की बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। ताकि किसान कम लागत में ज्यादा उपज और ज्यादा कमाई कर सके। बिहार सरकार ने बड़ी पहल की है। आधुनिक बागवानी और बागवानी तकनीक की बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की उद्यान निदेशालय ने राज्य में 2 'टिश्यू कल्चर लैब' स्थापित करने का फैसला किया है। टिश्यू कल्चर लैब से गुणवत्तायुक्त पौध सामग्री का उत्पादन होगा और किसानों को ये पौध सामग्री सस्ते दर पर मिलेगी।
टिश्यू कल्चर लैब के लिए मांगे गए आवेदन
बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय ने 'टिश्यू कल्चर लैब' की स्थापना के लिए इच्छुक संस्थाएं और व्यक्तियों से आवेदन मांगे हैं। इस योजना के तहत स्थापित होने वाली लैब से पौधों की गुणवत्ता में सुधार होगा, जो कृषि उत्पादन के लिए जरूरी है।
कितना मिलेगा अनुदान
टिश्यू कल्चर लैब निर्माण से गुणवत्तायुक्त पौधा सामग्री के उत्पादन के लिए सुनहरा अवसर है। आधुनिक बागवानी के प्रोत्साहन के लिए 2 लैब स्थापित की जाएंगी।
प्रत्येक लैब की स्थापना पर 4.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
50 फीसदी यानी 2.42 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।