नई दिल्ली।केंद्र और राज्य सरकारें पारंपरिक खेती के साथ-साथ बागवानी को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो और उनकी आय बढ़े। इस सोच के साथ बिहार सरकार ने छोटी नर्सरी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार किसान को अपनी जमीन पर छोटी नर्सरी लगाने के लिए 50% तक सब्सिडी दे रही है।
नर्सरी की स्थापना पर 50% तक अनुदान
बिहार सरकार, उद्यान निदेशायलय, कृषि विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, नर्सरी से आत्मनिर्भरता की शुरुआत उद्यान क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा मौका है बिहार सरकार की एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत छोटी नर्सरी की स्थापना पर 50% तक अनुदान उपलब्ध है।
किस्तों में दी जाएगी अनुदान
बिहार सरकार, उद्यान निदेशायलय, कृषि विभाग की ओर से छोटे नर्सरी स्थापित करने के लिए दो किस्तों में अनुदान दी जाएगी।पहली किस्त के रूप में 60% यानी 6 लाख रुपये दिए जाएंगे। दूसरी किस्त में शेष 40% यानी 4 लाख रुपये मिलेंगे।