
नई दिल्ली।जनवरी के महीने में सर्द मौसम के कारण मिट्टी में हमेशा नमी बनी रहती है। इस महीने में लगाएं जाने वाले पौधे जल्द तैयार हो जाते है अगर आप भी जनवरी में अपने गार्डन को सुंदर और रंग-बिरंगे फूलों से भरना चाहते हैं, तो जनवरी का समय बिल्कुल सही है। इस मौसम में ये 5 शानदार फूलों वाले पौधे लगाने से आपका बगीचा सालभर खिलेगा।
गुलाब
खुशबू और खूबसूरती का राजा। गुलाब हर गार्डन में चार चांद लगा देता है। यह ढेरों रंगों में आता है और अच्छी देखभाल से सालभर खिलता रहता है।
चंपा
अपनी मनमोहक खुशबू और सुंदर सफेद-पीले आदि ढेरों रंग के फूलों के लिए मशहूर यह पौधा गर्मियों में भी खिला रहता है।
गुड़हल
यह लाल, गुलाबी, पीले आदि अनेकों जैसे कई रंगों में मिलता है। यह एक औषधीय पौधा भी है। पूजा के लिए इसके फूलों का प्रयोग होता है।यह मधुमक्खियों और तितलियों को आकर्षित करता है।
सदाबहार
जैसा नाम वैसा ही गुण, यह पौधा पूरे साल खिलता रहता है और इसकी देखभाल भी आसान है। इसमें भी ढेरों सुंदर रंग आते है।
बोगेनवेलिया
यह झाड़ीदार बेल पूरे साल सुंदर रंगीन फूलों से भरी रहती है और बहुत कम पानी व देखभाल में भी शानदार दिखती है। इसके भी बहुत सुंदर सुंदर रंग आते है।अगर आप अपने गार्डन को हरा-भरा बनाना चाहते है तो आप अपने गार्डन में यह हरा-भरा पौधा जनवरी में लगा सकते है।