नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ठंड और घने कोहरे के साथ वायु प्रदूषण ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 14 जनवरी सुबह 8:05 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है, जिससे आम लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
लोगों के स्वास्थ्य पर असर
चिकित्सकों के अनुसार इस स्तर की हवा में लंबे समय तक रहने से सांस फूलना, आंखों और गले में जलन, खांसी, अस्थमा और दिल के मरीजों की हालत बिगड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
हवा अभी भी खराब
दिल्ली का एक्यूआई 297 रहा। मंगलवार को इसमें 63 अंकों का इजाफा दर्ज किया गया। दिल्ली की हवा में पीएम 10 का औसत स्तर 336 और पीएम पीएम 2.5 का औसत स्तर 201.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। यानी हवा में औसत से तीन गुना ज्यादा प्रदूषक कण मौजूद है।