गुलाब की खेती से हो सकती है बेहतर कमाई

    14-Jan-2026
Total Views |


नई दिल्ली।आज के बदलते में समय में किसान कृषि बागवानी से बेहतर कमाई कर रहे है। अगर आप भी कृषि-बागवानी से बेहतर पैसा कमाना चाहते है तो कृषि बागवानी आपके लिए बेहतर बिकल्प हो सकते है। क्योंकि गुलाब की फूल की मांग हमेशा बनी रहती है। गुलाब की मांग न केवल पूजा पाठ में ही नहीं रहती है बल्कि इसकी मांग सजावट में भी किया जाता है।

दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त

अगर आप गुलाब की खेती करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको मिट्टी का खास ध्यान रखना जरुरी होता है। गुलाब की खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। जंहा जल निकासी की उचित व्यवस्था वाले खेतों में कर सकते हैं। गुलाब के पौधे को बढ़ने के लिए 25-30 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है। यह पौधा ठंडे और गर्म दोनों ही मौसम में ठीक से बढ़ता है।

ठंड के दिनों में पानी देने से बचे

गुलाब की खेती करते है तो ठंड के दिनों में पानी देने से बचे। क्योंकि ठंड के दिनों में नमी बनी रहता है। धूप निकल रहा है तो सुबह में हल्की सिंचाई करें ताकी धुप में खेत में की नमी आसानी से सुख जाए।

रोग से बचाएं

ठंड बढ़ने से गुलाब के पौधे में कई प्रकार की बीमारी लग जाती है। जिसमें पाउडरी मिल्ड्यू और काले धब्बे जैसे रोगों का खतरा बढ़ सकता है। जैविक फंगीसाइड या नीम के तेल का छिड़काव करें। कीटों से बचाव के लिए रोज निरीक्षण करें और उचित उपाय करें।