सर्दी में सूखने लगती है तुलसी की पेड़, करें यह आसान उपाय

    14-Jan-2026
Total Views |

नई दिल्ली।सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधे सूखने लगते है। पत्ते झड़ने के कारण पौधे नाजुक हो जाते है। जो गर्म जलवायु में पनपता है और ठंड के मौसम आते-आते पौधे नाजुक हो जाते है। ठंड के दिनों में तुलसी के पौधे को विशेष देखरेख की जरुरत होती है। कुछ सावधानियां और देखभाल से तुलसी के पौधे को हरा-भरा किया जा सकता है। आइए जानें तुलसी को सर्दी से बचाने के लिए कैसे उपाय कर सकते है।

सही जगह और धूप का इंतजाम

सर्दियों में सूरज की रोशनी टेढ़ी पड़ती है और दिन छोटे हो जाते हैं। तुलसी को हर दिन कम से कम 5-6 घंटे की धूप चाहिए। पौधे को घर के अंदर ऐसी खिड़की के पास रखें जहां सुबह की गुनगुनी धूप सीधे मिले। रात में तापमान गिरते ही खिड़की के पास से हटाकर अंदर के गर्म स्थान पर रख दें।

पानी देने की सही तरीका

सर्दी में मिट्टी देर से सूखती है और पौधों की जड़ों की पानी सोखने की क्षमता कम हो जाती है। ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं। इसलिए पानी देने से पहले मिट्टी की नमी जांच लें। उंगली को मिट्टी में डालकर देखें, अगर ऊपर की एक इंच मिट्टी सूखी लगे, तभी पानी दें।

तापमान की देखरेख करना

तुलसी 10-12 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान को सहन नहीं कर पाती। पौधे को ऐसी जगह रखें जहां तापमान 15-25°C के बीच बना रहे। ठंडी हवाओं से बचाने के लिए गमले के आसपास हल्की मल्चिंग डाल सकते हैं, जो मिट्टी का तापमान स्थिर रखेगी।