दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण का डबल अटैक

    15-Jan-2026
Total Views |

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में शीतलहर से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। शीतलहर की वजह से सुबह और शाम के समय लोगों का जीना मुहाल है। शीतलहर के साथ ही लोगों को प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है। दिन के समय धूप की वजह से सर्दी से कुछ राहत जरूर मिल रही है और तापमान अपेक्षाकृत आरामदायक बना हुआ है।

प्रदूषण का स्तर बेहद खराब

प्रदूषण का स्तर बुधवार को बेहद खराब रहा। अगले दस दिनों तक यह बेहद खराब रहेगा। बीते तीन दिनों से प्रदूषण बेहद खराब ही बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 353 रहा। पूर्वनुमान के अनुसार, 15 से 17 जनवरी तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा।

ठंड से लोग परेशान

सर्दियों में धूप कम मिलती है। इससे विटामिन डी की कमी हो जाती है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण, वायरल संक्रमण और मानसिक तनाव भी बढ़ जाता है। इन सभी कारणों से ऑटोइम्यून बीमारियों का जोखिम ज्यादा हो जाता है। कोविड के बाद ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है। ठंड में ऑटोइम्यून रोगों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा बढ़ जाती हैं।