जानें क्या है बिहार सरकार की छोटी नर्सरी योजना

    15-Jan-2026
Total Views |


नई दिल्ली।अगर आप नर्सरी से जुड़े है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। बिहार सरकार रोजगार बढ़ाने और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी छोटी नर्सरी योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद है कि गांव-गांव में लोग अपने घर या थोड़ी सी जमीन पर पौधों की नर्सरी लगाकर कमाई कर सकें। इस योजना के तहत छोटी नर्सरी बनाने पर सरकार बंपर सब्सिडी दे रही है।

जानें बिहार सरकार की छोटी नर्सरी योजना क्या है

बता दें कि बिहार सरकार गार्डनिग और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए छोटी नर्सरी योजना शुरू की है। आप चाहे तो इस योजना का लाभ लेकर नर्सरी स्थापित कर छोटा व्यवसाय शुरु कर सकते है।इस योजना के तहत सरकार आम लोगों को छोटी पौध नर्सरी खोलने के लिए मदद देती है। इसमें फलदार, फूलों वाले, छायादार और औषधीय पौधों की नर्सरी लगाई जा सकती है।

नर्सरी योजना के उदेश्य

सरकार चाहती है कि किसान सिर्फ धान-गेहूं तक सीमित न रहें बल्कि बागवानी की ओर भी रूख करें। इसी सोच से छोटी नर्सरी योजना को तैयार किया गया है।इसके तहत किसान या उद्यमी अपनी जमीन पर फलों और अन्य पौधों की नर्सरी स्थापित कर सकते हैं।

योजना का लाभ कैसे उठाएं

इस योजना के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन है। बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर ‘छोटी नर्सरी की स्थापना’ लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।