
सवाई माधोपुर।राजस्थान के सवाई माधोपुर में 23वें स्थापना दिवस को मनाने जा रहा है। जिले में पंच गौरव अभियान’ के तहत आगामी 18 और 19 जनवरी को दशहरा मैदान में अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेला 2026 का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य जिले की कृषि पहचान को नई ऊंचाई देना, किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और खेती को लाभकारी व्यवसाय के रूप में स्थापित करना है।
10 हजार बागवान होंगे शामिल
बता दें कि अमरूद महोत्सव जिला प्रशासन और राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन में जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक बागवानों को शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
कई संस्थान लेंगे भाग
इस आयोजन में आईसीएआर, कृषि विज्ञान केंद्र, एपीडा, सीआईपीएचईटी लुधियाना, सीआईएसएच लखनऊ और हिसार कृषि विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के वैज्ञानिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बागवानों के लिए बड़ा अवसर
अमरूद महोत्सव बागवानों के लिए बड़ा अवसर है। यह बागवानों को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा। यह आयोजन सवाई माधोपुर की कृषि, सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान को भी मजबूती देगा।