गुलाब की खेती विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

    15-Jan-2026
Total Views |

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बस्ती के बागवानों और नर्सरी मालिकों के लिए औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र के तहत संचालित इंडो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट्स, बंजरिया में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई है। बता दें कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 11 जनवरी को हुई जिसका समापन 17 जनवरी को होगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के 30 किसान और नर्सरी मालिक शामिल है।

गुलाब की खेती के तकनीक बताई गई

इंडो-इस्राइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बंजरिया में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के पटना, दरभंगा,सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर एवं मुजफ्फपुर के किसान शामिल हुए। किसानों को कल बुधवार को गुलाब की खेती की तकनीक बताई गई।

स्ट्रॉबेरी, रजनीगंधा, डच गुलाब की बागवानी का किसानों ने किया भ्रमण

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संयुक्त सचिव रजनीकांत पांडेय ने किसानों को नवीन तकनीक अपनाकर कृषि उत्पादन व आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के बाद औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र बस्ती के संयुक्त निदेशक अनीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किसानों को क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। बनकटी ब्लॉक के ग्राम कबरा में कृष्णानंद चौधरी के प्रक्षेत्र का किसानों ने अवलोकन किया, जहां खुले खेत में स्ट्रॉबेरी, रजनीगंधा, डच गुलाब एवं मटर की उन्नत खेती की जा रही है। किसानों ने इन तकनीकों से प्रभावित होकर किसान से जानकारी हासिल की।