आपके बगीचे में बहुत आएंगे फूल, बस करें इस चीज का इस्तेमाल

    16-Jan-2026
Total Views |

नई दिल्ली। अगर आप अपने गार्डन में अनेक तरह के फूलों के पौधे लगाएं है और उसमें फूल नहीं आ रहे है तो आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। सर्दी के मौसम शुरू होने के पहले पौधों में फूल तो लगते हैं, पर वे जल्दी सूखकर गिर जाते हैं। ऐसे में पौधों को पोषण देने के लिए हम अक्सर बाजार से महंगी खाद खरीद लेते हैं। लेकिन आप आपके घर में रोजाना बनने वाली चाय की पत्तियां, जो आप फेंक देते हैं, वही पौधों के लिए नेचुरल और प्रभावी खाद का काम कर सकती हैं।

चाय की पत्तियों से कैसे बनाए खाद

रोजाना चाय पीने के बाद बची हुई चाय की पत्तियों को फेंक देते हैं। कई बार हम सोचते हैं कि ये तो बस कचरा है और इसका कोई यूज नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही चाय की पत्तियां आपके बगीचे और पौधों के लिए वरदान बन सकती हैं।

चाय पत्ति क्यो है फायदेमंद

चाय की पत्तियों में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो मिट्टी और पौधों के लिए फायदेमंद हैं। जैसे टैनिन, ये मिट्टी में अच्छे बैक्टीरिया और माइक्रोब्स की वृद्धि को बढ़ावा देता है, जिससे मिट्टी स्वस्थ रहती है। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट्स मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने में मदद करते हैं।